Breaking News

समर्थ हिन्दू, सशक्त हिन्दू, सशस्त्र हिन्दू बनाने का संकल्प

 

फतेहपुर। जीटी रोड स्थित एक होटल में शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख महन्त मधुराम शरण शिवा मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि समर्थ हिन्दू, सशक्त हिन्दू, सशस्त्र हिन्दू बनाने का संकल्प लेकर सभी हिन्दुओं को संगठित करने का प्रण लेकर यह यात्रा फतेहपुर पहुची है। महन्त मधुराम शरण शिवा ने बताया कि प्रयाग में महाकुम्भ में हमारा अखाडा पंचायती निरंजनी अखाडा में जुड़ गया है और उसमे मुझे महन्त की पदवी से सुशोभित किया गया। हमारी सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा 25 अक्टूबर को बाबा आनंदेष्वर धाम परमट में पूजन कर यात्रा आरम्भ की थी। हर जिले हर नगर में जाने का लक्ष्य है अभी तक 11 जिले 500 सेनापति और 15000 धर्म योद्धा भर्ती हो चुके है जिनकी ब्लाक स्तर पर बैठक और शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ हो चुके है जिनको आगे के कार्यक्रम नवदुर्गा यात्रा में शिव शक्ति अखाडा के बैनर तले साहस का प्रदर्शन करेंगे नाच बंद होगा। शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख महन्त मधुराम शरण शिवा ने कहा कि, मुसलमानों का इतना डर हिन्दुओं के मन में बैठाया गया है कि मीडिया तक उनको मुस्लिम संबोधित करने से बचती है उन्हें वर्ग विशेष समुदाय विशेष का संविधान देकर समाचार में चलाते हैं। मुस्लिमों द्वारा दंगा फसाद करते समय पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए उल्टा पीड़ित हिन्दुओं पर ही लाठीचार्ज करती है और मौलवी काजियों को गुलाब के फूल देकर मुस्लिमों से शांति की अपील करती है। आखिर कब तक तक हिंदू ऐसे ही डराए धमकाए काटे जाते रहेंगे। आज आवश्यकता कि शस्त्रमेव जयते का पालन करते हुए हिन्दू युवाओं को शस्त्र धारण करना होगा, शस्त्र धारण करने से ही शास्त्र की धर्म की रक्षा होगी, धर्म की रक्षा होगी तो राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। इस चेतना को जगाने का कार्य यह संन्यासी कर रहे है। इस दौरान पूर्व उत्तरी मंडल अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी, सह जिला मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी, अखिल आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता से लिया जाए फीड बैक: डीएम

  खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाअधिकारी रविंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *