फतेहपुर। निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा फतेहपुर रत्न सम्मान 2025 और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि राजेंद्र साहू को बाल अधिकारों और सामाजिक न्याय में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि निखार जैसे संस्थान सामाजिक क्रांति का आधार हैं।
विशिष्ट अतिथि राजू साहू ने सामुदायिक एकता और जागरूकता निर्माण में अपने योगदान के लिए सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में कौशल जोड़ने से ही परिवर्तन आता है और निखार इसका सशक्त उदाहरण है। मोहिनी साहू ने मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण में योगदान के लिए सम्मान प्राप्त किया और कहा कि निखार न केवल कौशल, बल्कि भावनात्मक ऊर्जा और साहस का भी संचार कर रहा है। कार्यक्रम में जवाहार नवोदय विद्यालय खागा और जवाहार नवोदय विद्यालय मलवा की छात्राओं को निःशुल्क ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। डॉ. माधुरी साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि संस्कार यात्रा है। जब एक महिला सशक्त होती है, तो परिवार, समाज और राष्ट्र की चेतना विकसित होती है। इस आयोजन की सफलता में संस्थान की संपूर्ण टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिसमें इंस्टिट्यूट हेड मनीषा और ट्रेनर्स प्रियंका, निशा, सपना, आरती और अर्चना शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन और निर्देशन दिव्यांश कुमार ने किया।