फतेहपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 2122 विद्यालयों में माता समूह और रसोइयों के साथ बैठक आयोजित कर संचारी रोगों पर चर्चा की। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 168 माध्यमिक विद्यालयों में दिमागी बुखार और अन्य वेक्टर जनित रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। पंचायती विभाग ने 11 ग्रामों में प्रभात फेरी और संवेदीकरण बैठकें आयोजित कीं और 34 ग्रामों में झाड़ियों की कटाई और 41 ग्रामों में नालियों की सफाई कराई। कृषि विभाग ने 31 ग्राम पंचायतों में रोडेंट्स से बचाव के लिए संवेदीकरण बैठकें आयोजित कीं। पशुपालन विभाग ने 26 ग्रामों में संवेदीकरण बैठकें आयोजित कर 61 सूकर पालकों को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग ने 15 ग्रामों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा दी और रैलियाँ निकालीं। आईसीडीएस विभाग ने दस्तक अभियान के तहत आगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के संवेदीकरण का कार्य किया। नगर पालिका और नगर पंचायत ने 10 क्षेत्रों में एण्टीलार्वा, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की।