बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर 02 गांजा तस्करों को अवैध सूखे गांजे के साथ थाना कमासिन क्षेत्र के ओझानगर लोहरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में उनके कब्जे से 6.15 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से 06 किलो 150 ग्राम अवैध सूखा गांजा
01 मोटरसाइकिल अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त बरामद किया गया है
पकड़े गए गांजा तस्कर
1. देवशरण पाण्डे पुत्र रामशरण पाण्डे निवासी छतैनी थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
2. चन्दन सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी छतैनी थाना कांलिजर जनपद बांदा के विरुद्ध
मु0अ0सं0- 142/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत किया गया है
पकड़ने वाली पुलिस टीम में
1. उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रताप
2. उ0नि0 श्री जाबिर अली
3. हे0का0 सुखदेव दिवाकर
4. का0 दिलीप कुमार शामिल रहे