Breaking News

केसीएनआईटी बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान का आयोजन में 35 छात्र-छात्राएं सम्मानित

 

-10 जनपदों से चुने गए मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र

बांदा। बुंदेलखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केसीएनआईटी परिसर में 14वां बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के 10 जनपदों(झाँसी, ललितपुर, उरई, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर) के कुल 35 विद्यार्थियों को धनराशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
केसीएनआईटी परिसर में आयोजित 14वें बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 जनपदों के 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर के पूर्व विधायक युवराज सिंह और केसीएनआईटी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने विजेता और उपविजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व धनराशि प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि युवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अर्जित ज्ञान जीवनभर साथ रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतियोगिता में चीटिंग से मिली सफलता समाज में गलत संदेश देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से डिग्री के साथ-साथ अपने टैलेंट को भी निखारने और उसे पहचान दिलाने की अपील की।
संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने कहा कि किसी भी देश की असली संपत्ति उसकी युवा शक्ति होती है और भारत का भविष्य इन होनहार विद्यार्थियों के हाथों में है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल फोन के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील करते हुए कहा कि यह उपकरण बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है, यह छात्रों पर निर्भर करता है कि वह इसका उपयोग कैसे करते हैं। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः ₹5100 (विजेता) और ₹2100 (उपविजेता) की राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। 12वीं गणित वर्ग में क्रमशः मोहित, अनामिका सिंह, वरुण कांत, अभिषेक साहू, प्रभात कुमार, मनीष पाल, पुष्पेंद्र सिंह, मनीष कुमार, कमल प्रजापति विजेता रहे। वहीं उपविजेता के रूप में अनामिका सिंह, वरुण कांत, अभिषेक साहू, प्रभात कुमार, मनीष पाल, पुष्पेंद्र सिंह, मनीष कुमार का चयन हुआ। 12वीं बायो वर्ग में क्रमशः आकृति मिश्रा, हुमैरा अमरीन, अंशिका साहू, विकास, भूमिका राठौड़, हिमांशु सैनी, रोहित पटेल विजेता बने, जबकि हुमैरा अमरीन, अंशिका साहू, विकास, भूमिका राठौड़, हिमांशु सैनी, रोहित पटेल और सोमनाथ उपविजेता रहे। 10वीं वर्ग में प्रज्ञा गुप्ता, आकृति, अंशुमन, सृष्टि प्रजापति, अभय प्रताप सिंह, ब्रज मोहन प्रजापति, ओंकार निषाद, श्रेया केशरवानी, प्रियंका पटेल ने विजेता का स्थान पाया, जबकि आकृति, अंशुमन, श्रास्ती प्रजापति, अभय प्रताप सिंह, ब्रज मोहन प्रजापति, ओंकार निषाद, श्रेया केशरवानी उपविजेता रहे। स्नातक वर्ग में क्रमशः दिशा पुरवार, अनुज गुप्ता, अरविन्द्र कुमार, हिमांशी कुमारी, विकास कुमार, राहुल जोशी को विजेता घोषित किया गया। उपविजेता के रूप में अनुज गुप्ता, अरविन्द्र कुमार, हिमांशी कुमारी और विकास कुमार का चयन हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें यूपी बोर्ड 12वीं में सनी पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज) ने 90.30 प्रतिशत अंकों के साथ, यूपी बोर्ड 10वीं में आकांक्षा सिंह (भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज) ने 95.50 प्रतिशत अंकों के साथ, सीबीएसई 10वीं में अरिहंत शुक्ला (विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल) ने 97.40 प्रतिशत और सीबीएसई 12वीं में रिया सोनी ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद कुमार गुप्ता, युग चेतना महाविद्यालय सुमेरपुर के डॉ. अनिल पांडे, पं. जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. अशोक सिंह परिहार ,डॉ. कुंदन सिंह, चौधरी पहलवान सिंह इंटर कॉलेज इचौली के प्रधानाचार्य अरुण यादव एवं डॉ. धीरेंद्र यादव, विनीत वर्मा, शिवकुमार साहू, संजय कुमार तिवारी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डेंगू से पीड़ित फैजल को खालिद ने रक्तदान कर दिया जीवनदान

  बांदा। सेवर्स आफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया कि कल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *