बांदा। दिनाँक 05/07/2025 को मदनी नूर अंजुमन कमेटी मर्दन नाका के अध्यक्ष जनाब निहाल खान जी ने मोहर्रम की नौवीं पर मोहल्ला मर्दन नाका में हर साल की तरह इस साल भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिस पर बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित किया।उक्त कार्यक्रम में बाँदा रोटी बैंक के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा मदनी नूर अंजुमन कमेटी के सेवादारों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया तथा मर्दन नाका चौकी प्रभारी जी को मोहर्रम में अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बाँदा रोटी बैंक के निम्न पदाधिकारी और सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि श्री तुलसीदास पेशकार पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ बाँदा,अध्यक्ष रिज़वान अली,उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन फ़ारूक़ी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, सचिव मोहम्मद इदरीश,कोषाध्यक्ष इऱफान खान,सदस्य अलीमुद्दीन और तुफ़ैल खान आदि।