– छह हजार की जाली करेंसी व तीन मोबाइल बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में तीन अभियुक्त।
फतेहपुर। जाली नोटों का कारोबार करने वाले तीन सदस्यों को खागा कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से छह हजार रूपए की जाली करेंसी व तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय सिंह परिहार अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मझिलगांव तिराहा ग्राम बुदवन से तीन अभियुक्तों नौशाद उर्फ चुन्नू पुत्र मुमताज अहमद, आवेश आलम पुत्र स्व0 रसूल अहमद व दानिश पुत्र शाहिद निवासीगण ग्राम अमांव थाना खागा को पांच-पांच सौ के 12 नोट कुल छह हजार रूपए जाली करेंसी व तीन मोबाइल फोन के साथ दबोच लिया। अभियुक्त परवेज ने बताया कि ये जाली नोट हम लोगों को चलाने के लिए दिए गए हैं। इस संबंध में खागा कोतवाली में मु.अ.सं. 254/25 धारा 178, 179, 180 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के अलावा कांस्टेबल सोनू, विष्णु व ओमकार भी मौजूद रहे।
