– वक्त से पहले ही रूटों से गुज़रा ताजिया, अकीदतमंद व लंगर कराने वाले करते रहे इंतज़ार
– ज़िम्मेदारी संभालने में नाकाम पदाधिकारी कमेटी से त्याग पत्र दें: इस्माइल
फतेहपुर। तकिया चांद शाह स्थित चांदू मियां का ताजिया में हिन्दू मुस्लिम सिख व ईसाई समेत सभी धर्मों के करोड़ो लोगो की आस्था रखते है। कमेटी ने मनमानी करते हुए ताजिया को निर्धारित समय से पहले ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया। निर्धारित रुट पर समय से पहले ही गुज़र जाने से तमाम लोग ताजिया का अंतिम दर्शन व ताजिये के मार्गों से गुजारने के दौरान जगह जगह लंगर करने वाले लोग महरूम रह गये। जिससे अकीदतमंदो में बेहद आक्रोश है। अरबपुर वार्ड के सभासद मो इस्माइल वारसी में ताजिया कमेटी पर मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने में नाकाम रहने वाले पदाधिकारियों से कमेटी से त्याग पत्र देने की मांग किया। मंगलवार को अरबपुर वार्ड के सभासद व अलम व ताजिया कमेटी के सदस्य मो इस्माइल वारसी ने तकिया चांद शाह पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चांदू मियां का ताजिया कमेटी मनमानी करते हुए शासन प्रशासन को सूचित तयशुदा समय से पहले ही ताजिया को कदीमी रास्तों से गुज़ारते हुए निर्धारित समय सुबह दस बजे के स्थान पर सुबह सात बजकर बीस मिनट पर सुपुर्दे खाक कर दिया। बताया कि ग्यारह मोहर्रम को चांदू मिया का ताजिया अपने निर्धारित समय सुबह दस बजे के बाद इमाम बाड़े में पहुचकर पश्चात सुपुर्दे खाक किया जाता है। निर्धारित मार्गाे पर आस्थावान लोग ताजिया के दर्शन का इंतज़ार करते हैं। ताजिया के गुजरने के दौरान लोगों द्वारा लंगर भी किया जाता है। समय से पहले ताजिया के निकाल दिए जाने से अकीदतमंद ताजिया के अंतिम दर्शन से महरूम रह गये जबकि लंगर करने वाले लोग व्यवस्था करते इससे पहले ही ताजिया निकाल दिए गये। उन्होंने कमेटी के इस कृत्य की अलोचना करते हुए इसे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। साथ ही ताजिया प्रबंधन कमेटी से इस कृत्य के लिये अकीदतमंदों से माफी मांगने व ज़िम्मेदारी संभालने में नाकाम लोगों से स्वेच्छा से कमेटी से बाहर हो जाने का आह्वान किया।
–
आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
ताजिया व अलम कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन ने आरोप पर कहा कि प्रकरण में चांदू मिया तजिया कमेटी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाये गये है उनके द्वारा जल्द ही सभी कमेटियों की बैठक कर मामले की जांच की जायेगी। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।