– मौत से परिजनों में मचा कोहराम भाई ने दी तहरीर
प्रेमनगर, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र एक गांव में खेत में पानी लगाने गए युवक की ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई परिजनों को सूचना क़े बाद मौत का मातम छा गया। जानकारी मुताबिक फतेहपुर जिले क़े खागा तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत दरियापुर मजरे इजूरा बुजुर्ग निवासी दिनेश कुमार पुत्र गजराज उम्र लगभग 45वर्ष सोमवार की रात अपने खेतों में पानी लगाने गया था।लगभग रात 10बजे ग्यारह हजार हाई टेंशन तार टूट जाने से युवक उसकी चपेट में आ गया। और युवक की दर्दनाक मौत हो गयी घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनका रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक क़े भाई ने हाजा थाने में लिखित तहरीर देते हुए घटना की पूरी जानकारी बताई सुल्तानपुर घोष कार्यवाहक राय साहब यादव ने बताया मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया गया है।