Breaking News

स्कूल चलो से स्कूल बंद करो अभियान तक पहुंची भाजपा: दीपक

 

फतेहपुर। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एम एल सी दीपक सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार स्कूल चलो अभियान से लेकर स्कूल बंद करो अभियान तक पहुंच चुकी है। उसे जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है ।परन्तु राहुल गांधी ने सदैव उनकी गलत नीतियों का विरोध कर उन्हें रोकने का प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा कि बेचने वाले कभी बनाया नहीं करते जिस प्रकार से कांग्रेस शासन काल में लगे उद्योगों को औने पौने दामों में अपने साथियों को बेचा गया यह बहुत ही दुखद है। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि एक मजबूत संगठन एक नई दिशा देता है हमे एकजुट होकर आपसी विरोध को भूलकर केवल कांग्रेस के लिए काम करना है एवं केवल पदाधिकारी बन जाने मात्र से पार्टी का कुछ भला नहीं होने वाला अपने कर्तव्यों का निर्वहन अति आवश्यक है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने पदाधिकारियों से आह्वाहन करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से हर मुकाम पाया जा सकता है । हमें बूथ स्तर तक नजर रखनी है। समारोह में आलोक मिश्रा, नौशाद आलम मंसूरी, कनिष्क पाण्डे, अंशू तिवारी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, सन्तोष कुमारी शुक्ला, सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, देवी प्रकाश दुबे, मणि प्रकाश दुबे, शिवा कांत तिवारी, प्रकाश पाण्डेय, ब्रजेश मिश्रा, नरेंद्र सिंह रिक्की, माधुरी रावत, सबनम शेख, उदित अवस्थी, ओम प्रकाश कोरी, आदित्य श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, शकीला बानो, मीरा गुप्ता, अजय बच्चा, मो. सलीम, असगर अली, नजमी कमर, फैसल अब्बास, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी नहीं कर सके सपाई

– एसडीएम व कोतवाल पहुंचे, सपाईयों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन फतेहपुर। प्रदेश नेतृत्व के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *