– कमर पर जलने के मिले निशान
असोथर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा वार्ड नंबर 4 निवासी 30 वर्षीय राजू यादव पुत्र रामखेलावन यादव का शव मंगलवार को दोपहर प्रेममऊ कटरा के पास निचली गंगा नहर बनी झाल पटरी पर मिला। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और शराब का लती बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजू की कमर पर जलने जैसे चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पिता ने बताया कि सुबह असोथर बाजार करने की बात कह निकला था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जा रही है। राजू की शादी वर्ष 2017 में गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरी गांव के राजू यादव की बेटी नीलू से हुई थी। मृतक के परिवार में पत्नी नीलू, एक बेटी हीर, मां बुधरानी और तीन छोटे भाई शारदा, भीम व सोमदत्त हैं। राजू घर में सबसे बड़ा बेटा था। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने कहा है कि पिता की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।