विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सियासत गर्म है। इसे लेकर विपक्ष ने आज बिहार बंद बुलाया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रोटेस्ट में शामिल हैं। कई शहरों में बिहार बंद का असर दिख रहा है। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए। भोजपुर, जहानाबाद, दरभंगा समेत 6 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं। पटना, बेगूसराय समेत 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। छपरा में बिहार बंद के दौरान NH-19 पर राजद और कांग्रेसी नेता क्रिकेट खेलते नजर आए। भागलपुर में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। मुजफ्फरपुर, भोजपुर समेत कई शहरों में टायर जलाकर कांग्रेस, राजद के कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमीशन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वैशाली में RJD नेता नेशनल हाईवे पर चादर बिछाकर सो गए। बगल में ही नेता ने अपनी भैंस बांध दी। कटिहार में महिलाओं ने प्रदर्शनकारियों के आगे हाथ जोड़े। विपक्ष के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में बिहार राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
