हरियाणा के नूंह में एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। व्यक्ति का कहना है कि मैंने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। बेटा अपनी नई मां के पैरा छूता था, पता नहीं उसे कैसे अपनी ही मां से प्यार हो गया और उसे लेकर भाग गया। व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस उसे कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, जबकि बेटे की उम्र 17 और पत्नी की 40 साल है। उसने CM विंडो पर शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरे घटनाक्रम पर व्यक्ति की 4 बातें
- बासदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन ने बताया कि लगभग 18 साल पहले मेरी फिरोजाबाद से शादी हुई थी। पहली पत्नी से एक बेटा हुआ। इसके बाद पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद बेटा अचानक लापता हो गया। उस वक्त बेटे की उम्र करीब दो साल थी। मैंने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।
- रामकिशन ने कहा कि पत्नी की मौत और बेटे के गायब होने के बाद मैं काफी परेशान हो गया। इसके 3 साल बाद मैंने सोहना में दूसरी शादी कर ली। अब उसकी शादी को 15 साल हो गए थे। दूसरी पत्नी से एक बेटी है। अभी 3 महीने पहले अचानक बेटा घर आ गया। इसके बाद से वह मेरे और दूसरी पत्नी के साथ घर पर ही रह रहा था।
- रामकिशन ने आगे बताया कि बेटा दूसरी पत्नी को अपनी मां मानने लग गया था। पता नहीं कैसे उसे प्यार हो गया और दोनों फरार हो गए। बेटे की उम्र इस वक्त 17 वर्ष है और पत्नी की उम्र 40 है। दोनों ने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया। मेरा अब इस दुनिया में कोई नहीं है।
- उन्होंने कहा कि मैं उनकी तलाश में 3 महीने से चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन उसका बेटा तो अभी नाबालिग है, इसलिए कोर्ट मैरिज हो ही नहीं सकती। जांच अधिकारी ने पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दिया है।
- अधिकारी पुष्पा ने बताया: पुन्हाना शहर थाने की जांच अधिकारी पुष्पा ने बताया कि शिकायत पर हमने केस दर्ज कर लिया था। महिला को हमने ट्रेस भी कर लिया था। 2 महीने पहले महिला ने थाने में आकर कहा था कि मैं रामकिशन के साथ नहीं रहना चाहती। लड़के के बारे में हमें कुछ नहीं पता। पैसे लेने वाली बात मनगढ़ंत है। हमने महिला के बयान के बाद केस कैंसिल कर दिया था।