Breaking News

अमेरिका में अचानक बाढ़ से बहे घर: कई लोग लापता, 100 से ज्यादा मौतें

अमेरिका :  न्यू मेक्सिको राज्य में मंगलवार को तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर रुडोसो नाम के पहाड़ी गांव में दिखा। यहां बहाव इतना तेज था कि कई घर बह गए और कई लोग फंसे रह गए। राहत-बचाव टीमें लगातार काम में जुटी हैं। नेशनल वेदर सर्विस ने रुडोसो और उसके आसपास के इलाकों के लिए फ्लैश फ्लड इमरजेंसी जारी की है। ये वही क्षेत्र है, जहां पिछले साल जंगल में आग लगी थी और हजारों एकड़ जंगल जलकर राख हो गया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोगों को बहते पानी और घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि कुल कितने लोग लापता हैं।

 रियो रुडोसो नदी के किनारे बसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए: रिपोर्ट्स के मुताबिक, नदी का जलस्तर 8 जुलाई को दोपहर 3 बजे करीब डेढ़ फीट था, जो एक घंटे से भी कम समय में 20 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद पानी का स्तर धीरे-धीरे गिरने लगा, लेकिन तब तक कई घर बह चुके थे और सड़कों पर आवाजाही रुक गई थी। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी कर कहा

टेक्सास में 100 से ज्यादा मौतें, 161 लापता:  टेक्सास राज्य में 4 जुलाई को अचानक आई बाढ़ में घर और कैंप डूबने से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राहत-बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। यहां से अब तक 87 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें 56 वयस्क और 30 बच्चे शामिल हैं। कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार शाम को जानकारी दी कि 161 लोग अब भी लापता हैं। इनमें ऐसे कई लोग हैं, जो हिल कंट्री के अलग-अलग हिस्सों में छुट्टियां मनाने आए थे, लेकिन उन्होंने किसी होटल या कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, जिससे उनकी जानकारी दर्ज नहीं हो सकी। टेक्सास के छह जिलों में बाढ़ का असर पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान केर काउंटी में हुआ है।

About NW-Editor

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में महिला ने अपने सास ससुर को मशरूम खिलाकर की हत्या, होगी उम्रकैद

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को अपने सास, ससुर और सास की बहन को जहरीले मशरुम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *