Breaking News

यूरोप में हीटवेव से 2,300 लोगों की जान गई, जलवायु परिवर्तन से तापमान 4°C तक में वृद्धि

लंदन: यूरोप के 12 शहरों में हाल में खत्म हुई हीटवेव में 2,300 लोगों की जान गई है। वैज्ञानिकों ने अपने एक विश्लेषण के आधार पर ये दावा किया है। यह अध्ययन 2 जुलाई को खत्म हुई 10 दिनों की हीटवेव पर किया गया है। 10 दिन की इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूरोप के कई बड़े हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में रहे। अध्ययन में कहा गया है कि पिछले सप्ताह खत्म हुई भीषण हीटवेव से 12 यूरोपीय शहरों में कम से कम 2,300 लोगों की मौत हुई है।

लंदन के इंपीरियल कॉलेज लंदन और लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने यूरोप की भीषण गर्मी पर ये रिसर्च की है। अध्ययन कहता है कि 2,300 में से 1,500 मौतों की वजह जलवायु परिवर्तन से जुड़ी है। जलवायु परिवर्तन ने यूरोप के हीटवेव को और ज्यादा गंभीर बना दिया। शोधकर्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से तापमान में 4°C तक की वृद्धि हुई।

About NW-Editor

Check Also

“अफगानिस्तान भूकंप संकट: 5,230 घर तबाह, 362 गांवों तक राहत क्यों नहीं पहुँची?”

अफगानिस्तान; 31 अगस्त 2025 को अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें 2,200 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *