तेलंगाना: सिद्दीपेट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दामाद ने बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही 60 वर्षीय सास की हत्या कर दी। मामले में पुलिस का दावा है कि इस पूरी साजिश को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने मशहूर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरणा ली थी। बता दें कि घटना सिद्दीपेट के पेड्डामासनपल्ली गांव की है। आरोपी की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है, जिसने अपनी सास रामव्वा के नाम पर पोस्ट ऑफिस और एसबीआई में करीब 60 लाख रुपये के बीमा कराए थे। ये पॉलिसियां इस साल मार्च में ही करवाई गई थीं। वेंकटेश ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की ताकि बीमा की रकम मिल सके। लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कई विरोधाभास नजर आए। इससे पुलिस को वेंकटेश पर शक हुआ।

“दृश्यम से लिया आइडिया, 60 लाख के बीमे के लिए दामाद ने की सास की हत्या”
 वेंकटेश ने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया: इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर वेंकटेश ने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने सिर्फ बीमा की रकम पाने के लिए अपनी सास की हत्या करवाई थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि वेंकटेश ने अपने भाई को भी इस साजिश में शामिल किया था और उसे आधा पैसा देने का वादा किया था।
 News Wani
News Wani 
 

 
						
 
						
 
						
