भारत: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेली जा रही तीसरा टेस्ट मैच रोमांच मोड़ पर है. चौथे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है. भारतीय गेंदबाज चौथे दिन के पहले सेशन में दूसरी पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 98 रन बनाया है और 4 विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलता मिली.
लॉड्स टेस्ट के चौथे दिन के शुरुआत में इंग्लैंड ने 22 रन के स्कोर पर ओपनर बेन डकेट के रूप में पहला विकेट गंवाया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने डकेट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. डकेट सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 42 रन के स्कोर पर सिराज ने ओली पोल के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. ओली पोल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इसके बाद नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. रेड्डी ने ओपनर जैक क्राउली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्राउली 22 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए.इसके बाद आकाश दीप ने हैरी ब्रूक जो तेजी से रन बनाकर रहे थे उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ब्रूक 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. 87 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए. वहीं चौथे दिन का पहला सेशल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 98 रन बना लिया है. जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं.