– पिकेट में तैनात पुलिस कर्मी करते खानापूर्ति
बस स्टाप के समीप लगे जाम का दृश्य।
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है। इस समस्या को लेकर कई बार आवाजे भी उठीं लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते यह समस्या अब कोढ़ में खाज की तरह हो गई है।
बात की जाए तो शहर क्षेत्र के ज्वालागंज रोडवेज बस स्टाप के समीप जाम की समस्या प्रतिदिन की है, क्योंकि यहां रोडवेज परिवहन निगम का बस स्टाप परिसर है। यह परिसर सिर्फ नाम मात्र का है। इस परिसर से सिर्फ लखनऊ व बांदा जाने वाली बसों का ही संचालन होता है और इलाहाबाद, बनारस, गाजीपुर, कानपुर, दिल्ली, इटावा समेत अन्य स्थानों को जाने वाली बसें रोड से ही संचालित होती हैं। जिसके चलते जीटी रोड पर पूरा दिन जाम का झाम देखा जा सकता है। जैसे कोई बस प्रयागराज जनपद से कानपुर जा रही है तो बस चालक बस स्टाप जीटी रोड तक तो आता है लेकिन वह बस को परिसर के अंदर न ले जाकर प्रवेश द्वार से ही बस को मोड़ने लगता है। ऐसे में अगर पीछे से दूसरी बस आ गई तो जाम लगना स्वाभाविक है, क्योंकि इस जीटी रोड मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया समेत ई-रिक्शा बड़ी तादाद में निकलते हैं। उधर जाम से निजात दिलाने के लिए पिकेट ड्यूटी में खड़े पुलिस के जवान भी कोई कदम नहीं उठाते। जिससे यह समस्या रोज की बन गई है। इस मार्ग से आपको निकलना है तो जाम से जूझना ही पड़ेगा।
