Breaking News

हैदराबाद: नामपल्ली में खाली मकान में मिले मानव कंकाल ने मचाई सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच!

हैदराबाद (Hyderabad):  नामपल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी खोई हुई बॉल को ढूंढ रहा था और जब वह एक खाली पड़े मकान में बॉल ढूंढने गया तो वहां का नजारा देखने के बाद उसकी रूह कांप उठी. इस खाली पड़े मकान में उसे ढेर सारा मानव कंकाल (Human skeleton) देखने को मिला. बॉल ढूंढने के लिए शख्स जब घर के किचन में घुसा तो उसे फर्श पर औंधे मुंह पड़ा एक मानव कंकाल मिला. यह सब देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और वह वहां से डर के भाग निकला. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली पड़े घर की जांच की. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह मकान बीते सात सालों से खाली पड़ा था.  किचन के फर्श पर मानव कंकाल के पास कुछ बर्तन भी पड़े हैं. पुलिस ने मौके से यह सभी सैंपल कलेक्ट कर लिए है और इसकी फॉरेंसिक जांच भी शुरू हो गई है और रिपोर्ट के आने के बाद इस कंकाल की पहचान हो सकेगी.

पुलिस इस घर से जुड़े लोगों से संपर्क कर रही: पुलिस की मानें तो इस मकान का मालिक मुनीर खान था और उसके 10 बच्चे थे. इस घर में शख्स का चौथा बेटा रहता था, जिसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष की थी.पुलिस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह शख्स मानसिक रूप से बीमार था और इसकी शादी भी नहीं हुई थी. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मानसिक कारणों से हुई होगी, क्योंकि मारपीट और खून का कोई निशान नहीं मिला है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान 7 सालों से खाली पड़ा है और इसका मालिक विदेश में रहता है. अब पुलिस इस घर से जुड़े लोगों से संपर्क कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

70 वार की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

हैदराबाद शहर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हैदराबाद पंजागुट्टा थाने में प्रॉपर्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *