डीएम को ज्ञापन देने जाते लेखपाल।
फतेहपुर। जनपद में लेखपाल संवर्ग की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की।
संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह व जिला मंत्री रावेन्द्र कुमार की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि वीआईपी डूयटी, आपदा कार्यों के सम्पादन, राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाये जाने, सम्प्रदायिक दंगा होने पर ड्यूटी के दौरान लेखपाल की पहचान को लेकर समस्याएँ आती रहती है तथा बार-बार एक तहसील से दूसरे तहसील में स्थानान्तरण होते रहने के कारण जिला स्तर से पहचान पत्र निर्गत करवाने व टोल टैक्स से मुक्त कराया जाए। आपसी सहमति के आधार पर इच्छुक लेखपालों का स्थानान्तरण उनके ऐच्छिक तहसील में करवाया जाए। प्रत्येक लेखपाल के पास 2-5 लेखपाल हल्कों का अतिरिक्त चार्ज है, जिसके कारण कार्यों का सम्पादन समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। ऐसी दशा में तहसीलों में विभिन्न लेखपाल साथियों पर चल रहे विभागीय कार्यवाहियों व निलंबन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही निक्षेपित करवाई जाए। उच्च न्यायालय में दायर रिटों में इंस्ट्रक्शन व प्रतिशपथ पत्र तैयार कराने से लेकर न्यायालय तक दायर किये जाने में संबंधित लेखपालों का आर्थिक शोषण होता है। उक्त समस्या से संवर्ग को निजात दिलवाई जाए। मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं व मांगो तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं हेतु माह मे कम से कम एक बार बैठक आयोजित कर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इस मौके पर कुलदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, कमल सिंह, अनामिका सिंह, कल्पना देवी भी मौजूद रही।
