Breaking News

अधेड़ को पेड़ से बांधकर पीटने वाले छह इनानिया गिरफ्तार

– चोरी की आशंका पर घटना को दिया था अंजाम
पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्तगण।
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव में चोरी के आरोप में 10 जुलाई की रात अधेड़ को पेड़ से बांधकर पीटने वाले छह इनामिया अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिन्हें अकोढ़िया मोड़ अंडरपास से कटोघन को जाने वाली सड़क से दबोचा गया। पुलिस ने जिनकी निशानदेही पर हमले में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी डंडे को बरामद किया है।
खागा कोतवाली पुलिस को यह सफलता मंगलवार की सुबह 7रू35 पर मिली। कोतवाली के ग्राम छीमी अंतर्गत चोरी की आशंका में नरेश पासी पुत्र बासदेव को पेड़ में बांधकर मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में 12 जुलाई को थाना खागा पर पंजीकृत अभियोग के तहत विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। जिसमें अर्जुन सिंह, फूल सिंह, सुखनिधान सिंह उर्फ राजू, शिवकरन उर्फ बउवा, चन्द्रभान एवं अजय उर्फ अमरजीत को गिरफ्तार कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय भेजा गया है।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *