बांदा। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बांदा इकाई के सौजन्य से अवस्थी पार्क में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी विधा से जुड़ा हुआ एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बांदा द्वारा प्रत्येक माह की 15 और 30 तारीख को निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिसमें बांदा जनपद के समस्त फोटोग्राफर अपने हुनर को निखार सकते हैं आज की वर्कशॉप में बांदा के बहुत ही वरिष्ठ, योग्य एवं अनुभवी फोटोग्राफर एवं मेंटर श्री दया शंकर चौहान की उपस्थिति में अपने साथियों के साथ अपने अपने कैमरों सहित लाइव डेमो,वेडिंग फोटोग्राफी कैंडिडेट शूट,प्री वैडिंग शूट आदि को किस प्रकार शूट किया जाता है इन सब के बारे में फोटोग्राफरों को तकनीकी एक्सपर्ट के द्वारा कैमरों के साथ जानकारी दी गई सभी फोटोग्राफरों ने अपने इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से फोटो एवं वीडियोग्राफी कर जहां भी उनका कलर कलेक्शन,स्पीड, अपर्चर में समस्या उत्पन्न हुई उनको जानकारी दी गई ताकि हुए अपने फोटोग्राफी के द्वारा अच्छे से अच्छा विजुअल निकाल कर अपने बिजनेस अपने कार्य को आगे बढ़ाएं। लो लाइट,ओवर लाइट की कमियों के बारे में कैमरों में मौजूद सेटिंग्स के बारे में अवगत कराया गया ताकि उन्हें कार्य करते समय किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े।
फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष/मंडल प्रभारी सुनील सक्सेना जी ने अवगत कराया की यह कार्यक्रम हर माह मा की 15 एवं 30 तारीख को करने का नियम बनाया गया है प्रत्येक माह निः शुल्क दो दिवसीय फोटोग्राफी सीखने की कला का आयोजन किया जाएगा जो भी फोटोग्राफर साथी इस वर्कशॉप में जुड़ना चाहते हो वह निःशुल्क ग्रुपों में,मोबाइल नंबरों पर वेबसाइट पर संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में अपना नंबर डालकर संपर्क कर सकते हैं। उक्त फोटोग्राफी कार्यशाला में सीनियर फोटोग्राफर संरक्षक श्री दया शंकर चौहान जी, (जिलाध्यक्ष/मंडल प्रभारी) सुनील सक्सेना ,राजेश निषाद (महामंत्री)
अमृतलाल गुप्ता(सचिव)
राजेश कुमार गुप्ता(उपाध्यक्ष)
राधेश्याम साहू(कोषाध्यक्ष),धीरेन्द्र कुमार गुप्ता(मीडियाप्रभारी) मयंक तिवारी (सांस्कृतिक मंत्री), वरिष्ठ फोटोग्राफर रंजीत गुप्त,रहमान खान,बद्री विशाल गौतम,विशाल रैकवार,राजा अंजार,अजहर,अखिलेश गुप्ता, दिलीप कुट्टू,बिंदा प्रसाद (बाबा), गौरव सक्सेना,मोहित साहू,रितिक साहू,रवि अवस्थी, अनिल गुप्ता, पप्पू इशिका,शुभम,पवन ,फरहान खान, दानिश, फैसल,महेश गुप्ता,ब्यूटीशियन निकिता आहूजा,मॉडल महक सोनी, मॉडल पल्लवी ठाकुर,पुष्पेन्द्र गुप्ता,आदित्य ,सतीश आदि सम्मानित फोटोग्राफर उपस्थित रहे।