Breaking News

इंडोनेशिया में समंदर में मची अफरा-तफरी: जहाज में लगी आग, 280 यात्री कूदे, बच्चों की चीखों से गूंजा समुद्र

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में एक यात्री जहाज में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री बचने के लिए समुद्र में कूद पड़े. केएम बार्सिलोना वीए नामक जहाज में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है. जहाज में 280 में अधिक यात्री सवार थे. इनमें कई बच्चे भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पैसेंजर शिप में भीषण आग लगने से यात्री जहाज से कूद पड़े. उत्तरी सुलावेसी से तालिस द्वीप के करीब केएम बार्सिलोना वीए जहाज में अचानक आग लग गई. इसके बाद यात्री अपनी जान बचाने को लेकर जहाज से कूद पड़े. इस पूरे डरावने मंजर को कई यात्रियों ने अपने फोन में कैद कर लिया.

 लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे. आग पूरे जहाज पर फैल गई: जहाज पर 280 से अधिक लोग सवार थे. आग लगने के बाद घबराए यात्री समुद्र में कूद पड़े. जहाज में कई बच्चे  भी सवार थे. इंडोनेशियाई खोज और बचाव दल ने बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने का प्रयास किया. अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. फुटेज में नाव पर सवार लोगों को जान बचाने के लिए समुद्र में कूदते दिखाया गया है. कई लोग लाइफ सेफ्टी जैकेट पहनी हुई है. वहीं कुछ ने नहीं पहनी थी. कई यात्री बिना जैकेट के समुद्र में कूद पड़े.  लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे. आग पूरे जहाज पर फैल गई. काला धुआं आसमान में उठता दिखाई दिया. पास के टैलिस द्वीप से गुजर रही कई मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने कुछ लोगों को पानी से बचाया और अपनी नावों पर चढ़ाकर किनारे तक लाए.

About NW-Editor

Check Also

सीरिया के स्वेदा में भड़की सांप्रदायिक आग में अब तक 940 की दर्दनाक मौत!

  सीरिया के द्रूज बहुल स्वेदा क्षेत्र में शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा तेज हो गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *