Breaking News

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला प्लेन, तीन टायर फटे, मची अफरा-तफरी

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन था, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर चला गया। ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ। इस घटना के बावजूद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों ने बताया कि रनवे से बाहर निकलने के दौरान विमान के तीन टायर फट गए। मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा है। रनवे को बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन चालू रखने के लिए दूसरे रनवे, 14/32 को शुरू कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मामले की जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है।

2023 में बिजनेस जेट रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार पहले भी रनवे से विमान के फिसलने की घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर 2023 में, विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट, लीयरजेट 45 VT-DBL विमान भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से फिसल गया था। हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया छा। विमान में सवार दो पायलटों समेत आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा भी मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 पर हुआ था। लैंडिंग के दौरान विमान घूम गया और बगल की घास पर चल गया था। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने में कई घंटे लग गए थे।

About NW-Editor

Check Also

“खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को धमकी दी, ऑस्ट्रेलिया कंसर्ट रद्द करने की मांग”

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *