Breaking News

“बारिश बनी मुसीबत! दिल्ली-NCR में जलभराव-ट्रैफिक जाम, झारखंड-बिहार में आकाशीय बिजली ने ली 7 जानें”

दिल्ली: दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। गाजियाबाद में रामनगर एलिवेटेड रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं, मेरठ के भी कई इलाकों में जलभराव हुआ। उधर झारखंड में बिजली गिरने से चार महिलाओं और बिहार में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं झुलस गईं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। अगले 48 घंटे में बारिश का अनुमान नहीं है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार-बुधवार की रात बदोरा पहाड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड के समय दोनों तंबू में सो रहे थे। मौसम विभाग ने उधमपुर में अगले 72 घंटों तक रुक-रुककर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम, मेघालय में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 26 जुलाई तक कम बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैले बुंदेलखंड में जोरदार बारिश हो रही है। इससे यहां के 23 बांध फुल हो गए हैं। करीब 15 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन की बारिश में ही ये बांध ओवरफ्लो हो गए। हर साल पूरी बारिश निकल जाने के बाद सपरार एवं खपरार जैसे बांध सूखे ही पड़े रहते थे। उन बांधों के भी गेट इस बार खोलने पड़ गए। इससे अगले साल तक पूरे बुंदेलखंड को सिंचाई और पीने का पानी मिलता रहेगा।

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली में सियासी संग्राम: सौरभ भारद्वाज का आरोप—सरकार खुद यमुना में डलवा रही केमिकल, मंत्री प्रवेश वर्मा पर तीखा वार

  दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *