फिरोजाबाद : टूंडला थाना क्षेत्र के उलाऊ गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश रच कर पति को जहर देकर हत्या कर दी. मामला पुलिस के पहुंचने पर राज खुला तो पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के अनुसार टूंडला थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ निवासी सुनील कुमार की 14 मई को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस बाबत मां राम ढकेली को सुनील की पत्नी शशि की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच के दौरान पता चला कि सुनील की पत्नी शशि का गांव के ही युवक यादवेंद्र से अफेयर था. पुलिस ने जब शशि को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.
पूछताछ में शशि ने बताया कि सुनील की हत्या जहर देकर की गई है. उसने बताया कि उसके प्रेमी यादवेंद्र ने ऑनलाइन जहर मंगवाया था और सुनील के घर भिजवा दिया था. पूछताछ में शशि ने बताया कि जहर एक बार नहीं, बल्कि दो बार दिया गया. पहले 13 मई को खाने में जहर दिया गया, लेकिन इलाज से उसकी जान बच गई. 14 मई को दोबारा दही में जहर दिया गया. इस बार उसकी मौत हो गई. एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शशि और यादवेंद्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे जहर की पुड़ियों के रैपर, कटोरी जिसमें जहर डालकर दही परोसा गया को भी बरामद कर लिया है.