Breaking News

मानक के विपरीत हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

– ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
– सड़क में ईंटे भरवाकर की गई इतिश्री का दृश्य।
फतेहपुर। भिटौरा विकास खंड क्षेत्र के हसऊपुर गांव के निवासियों ने प्रधान गुलाब सिंह यादव के ऊपर आरोप लगाया कि गांव में बन रहे पंचायत घर में मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। मानक को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य में मनमानी चल रही है। निर्माण मंे उपयोग होने वाली सामग्री मानक विहीन है। सरकारी धन का खुलेआम दरूपयोग हो रहा है। गांव के अंदर आबादी में रोड का निर्माण कराया गया। इस बारिश ने उसकी भी हकीकत सामने लेकर रख दी। ग्रामीणों को भरे पानी से गुजरना पड़ता है। इस बारिश में जगह जगह गंदगी गांव के अंदर देखने को मिली। जो भारी बीमारी का विकराल रूप धारण कर सकती है। यही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के अंदर रोड का निर्माण होना था। खानापूरी करते हुए खड्डो में ईटे भरवाकर रोड निर्माण बजट का सारा भुगतान प्रधान द्वारा निकाल लिया गया। समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुयी है। कितनो को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। आज भी छप्पर व कच्चे मकान कच्ची छत के नीचे जीवन गुज़ारने पर मजबूर हैं। गांव निवासियों ने कैमरे के सामने न बोलकर मिडिया को बताया कि प्रधान के खिलाफ जो भी आवाज़ उठाता है प्रधान अपने गुर्गाें के माध्यम से उसकी आवाज दबवा देता है या झूठे मुक़दमे लगवा देता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रधान की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

About NW-Editor

Check Also

कारगिल विजय दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

– आठ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान – शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता। फतेहपुर। स्नेह फाउंडेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *