Breaking News

पुलिस हिरासत से भागा हत्याभियुक्त, मुठभेड़ में घायल

– अभियुक्त की निशादेही पर घटनास्थल से मोबाइल व चप्पल बरामद
– घायल हत्याभियुक्त को लेकर जाती पुलिस टीम।
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एकडला के दमहा नाला के समीप झाड़ियों में मिले महिला के हत्यायुक्त शव के मामले में हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे पुलिस घटनास्थल लेकर जा रही थी तभी मौका पाकर उसने उपनिरीक्षक की पिस्टल पुलिस पार्टी पर फायरिंग का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में हत्याभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे हिरासत में लेकर उनकी निशादेही पर घटनास्थल से एक मोबाइल व चप्पल पुलिस ने बरामद की है।
बताते चलें कि ग्राम एकडला निवासी नीतू की पड़ोसी सर्वेश निषाद ने दमहा नाला के समीप झाड़ियों में शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पति इन्द्रसेन पुत्र रामगोपाल निषाद की तहरीर पर सर्वेश निषाद पुत्र स्व0 रामस्वरूप निषाद निवासी ग्राम एकडला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एसओजी व थाना किशनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर घटना स्वीकारने के बाद घटनास्थल पर अभियुक्त की चप्पल व मोबाइल तलाशने के लिए लेकर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त की चप्पल व एक मोबाइल बरामद किया। तभी मौका पाकर अभियुक्त ने उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागने लगा और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभियुक्त सर्वेश निषाद के दाहिने पैर में लग जाने से घायल हो किया। उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। टीम में किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम, उपनिरीक्षक आलोक तिवारी, प्रभांशु शुक्ला, ताजहसन, कांस्टेबल अनुज राजपूत, राजेश तिवारी के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह, आरक्षी अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, बृजेश पाल, अमन सिंह व राहुल कुमार शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

विभिन्न मांगों को लेकर ईओ से मिलेंगे व्यापारी

– उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में त्योहारों को लेकर लिया निर्णय बैठक करते उद्योग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *