– ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के एसडीएम को निर्देश
– पलटू पुरवा का निरीक्षण करते डीएम व एसपी।
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने यमुना के किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा पलटू पुरवा का निरीक्षण कर प्रभावित ग्रामवासियों के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी अनामिका श्रीवास्तव को दिए। डीएम ने अपर जिलाधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि सीएमओ एवं सीवीओ से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि एक-एक डॉक्टर 24 घंटे यहां कैंप लगाकर रहें। पशुओं के लिए पर्याप्त भूसे और चारे की व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित कर दें कि खाद्यान्न की आपूर्ति सभी को हो जाए। इसके पश्चात ललौली इंटर कालेज में स्थापित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर वहां पर टेंट, खाने पीने की व्यवस्था देखी और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे सभी संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मुस्तैद रहें।
