– आवास आवंटन के नाम पर प्रधान पति पर धन उगाही का आरोप
– बीडीओ को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।
फतेहपुर। हथगाम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दंदवा में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिए जाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही प्रधानपति द्वारा आवास के नाम पर धन उगाही भी किया गया है। जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई। ग्राम पंचायत दंदवा के एक दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिलाओं ने शुक्रवार को हथगाम ब्लाक पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम प्रधान वासुदेई एवं सचिव मनोज कुमार की मिलीभगत से प्रधानपति छोटेलाल द्वारा अपने चहेतों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। जो इस योजना का लाभ लेने के काबिल नहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों को प्रधान द्वारा आवास दिए जा रहे हैं, उनके मकान पक्के बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान व सचिव की कार्यशैली से ग्राम पंचायत दंदवा के पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाएं पाने से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों का बताया कि इसके पूर्व भी आवासों के आवंटन में यही प्रधान और सचिव द्वारा पक्षपात किया गया था जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी और अधिकारियों ने संज्ञान भी लिया था। ग्रामवासियों ने मांग की है कि उक्त ग्राम पंचायत में आवासों के आवंटन की जांच करा कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाए। वहीं ग्राम पंचायत के रामकली पत्नी बुड्ढा मौर्य ने आरोप लगाया कि दंदवा प्रधान पति छोटेलाल ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 5000 रूपए लिए हैं। अनिल कुमार पुत्र रमाकांत ने शिकायत किया कि 500 रूपए लिए गए हैं। चांदनी बानो पत्नी मैनुद्दीन ने भी प्रधानपति पर आरोप लगाया कि आवास के नाम पर 1000 रूपए नगद लिए गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र प्रस्तुत कर मांग किया कि प्रधानपति द्वारा की जा रही वसूली को रोक जाए एवं गरीबों के पैसे वापस कराया जाए। खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी और प्रधानमंत्री आवास पत्रों को ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
