– भंडारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक।
फतेहपुर। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में शुक्रवार की दोपहर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ राहगीरों को रोक-रोक कर भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने आयोजकों की जमकर सराहना की। भण्डारे की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। निर्धारित समय अपरान्ह एक बजे से भंडारे की शुरूआत हुई। आयोजकों ने आने-जाने वाले लोगों को भण्डारे में पूड़ी-सब्जी का वितरण किया। भंडारा लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही। दोपहर से शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक अनवरत जारी रहा। आयोजकों के इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर सुनील कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र वर्मा, गौरव सिंह गौर, अनिल, जुनैद अहमद, विनय द्विवेदी, कमलेश त्रिपाठी, जुबैर अहमद, अतर सिंह राजावत, संदीप सिंह, ंहिंतांशु तिवारी, दीपू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद दहे।
