Breaking News

”तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट की तकनीकी खराबी, चेन्नई में आपात लैंडिंग से पहले दो घंटे तक आसमान में चक्कर”

दिल्ली: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण रविवार शाम चेन्नई भेजा गया. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या एआई2455 दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया.

बता दें कि विमान में पांच सांसदों समेत कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. एयर इंडिया ने कहा कि विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग हुई. तिरुअनंतपुरम से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या एआई 2455 में केरल के चार सांसद – कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. राधाकृष्णन के साथ तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी सवार थे.

लैंडिंग के बाद वेणुगोपाल ने इस घटना को एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचने’ जैसा बताया. उन्होंने दावा किया कि विमान में रडार संबंधी समस्या थी, जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग से पहले हम लगभग एक घंटा 10 मिनट तक हवा में थे. उन्होंने कहा कि मैंने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को इस मामले की जानकारी पहले ही दे दी है. एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की आवश्यक जांच की जाएगी. उसने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और हुई असुविधा के लिए खेद जताया. यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है. फ्लाइटराडार24 से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा.

About NW-Editor

Check Also

“9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, उम्मीदवार तय करेंगे पीएम मोदी और जेपी नड्डा”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति पद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *