Breaking News

”तुर्की में लगातार भूकंपों का कहर, मस्जिद और इमारतें ध्वस्त, भारी तबाही और नुकसान की आशंका”

 तुर्की: 6.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसके केंद्र तुर्की के बेगाधिक से 15 किलोमीटर दक्षिण में था. भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे बालिकेसिर शहर में कई इमारतें ढह गईं. सुपरमार्केट में सामान गिरता हुआ दिखाई दिया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घरों में भी सामान हिलता हुआ दिखाई दिया जिससे भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. भूकंप के कारण हुई क्षति और जनहानि की जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है. ये भूकंप तुर्की और सीरिया में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंपों के बाद आया है.

भूकंप की गहराई 11 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था और इसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक महसूस किये गये, जहां की आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है.सिंदिरगी के महापौर सेरकन साक ने तुर्किये के सामचार पत्र ‘हैबरटर्क’ को बताया कि कस्बे में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और यहां से चार लोगों को बचा लिया गया है जबकि बचावकर्मी दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए. गांव में एक मस्जिद की मीनार भी गिर गई. तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई कम तीव्रता के झटके महसूस किये गये, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी. एजेंसी ने नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने का आग्रह किया. तुर्किये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. तुर्किये में वर्ष 2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

About NW-Editor

Check Also

“ट्रंप के टैरिफ हमले का जवाब: भारत ने अमेरिका से हथियार सौदा रोका”

अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं और टैरिफ भी लगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *