तुर्की: 6.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसके केंद्र तुर्की के बेगाधिक से 15 किलोमीटर दक्षिण में था. भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे बालिकेसिर शहर में कई इमारतें ढह गईं. सुपरमार्केट में सामान गिरता हुआ दिखाई दिया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घरों में भी सामान हिलता हुआ दिखाई दिया जिससे भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. भूकंप के कारण हुई क्षति और जनहानि की जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है. ये भूकंप तुर्की और सीरिया में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंपों के बाद आया है.
भूकंप की गहराई 11 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था और इसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक महसूस किये गये, जहां की आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है.सिंदिरगी के महापौर सेरकन साक ने तुर्किये के सामचार पत्र ‘हैबरटर्क’ को बताया कि कस्बे में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और यहां से चार लोगों को बचा लिया गया है जबकि बचावकर्मी दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.