Breaking News

दर्दनाक हादसा: बेटी-बेटा, तो किसी ने खो दी पत्नी, मनोज की हालत नाजुक…11 लोगों की मौत; कलेजा चीर रहीं चीखें

 

दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए। असरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि भीषण हादसे में पत्नी सीमा और बेटी बासू को खोने वाले मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बुधवार की देर रात हालत बिगड़ने पर मनोज को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहीं पर सौरभ और नैतिक भी भर्ती हैं। इसके साथ ही गांव की ममता, भावना और नितिन का दौसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है।

एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।  दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। सात लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। बुधवार की देर रात जब मासूमों के साथ अन्य शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। रात के लगभग 10 बजे श्मशान घाट में अलग-अलग स्थानों पर मासूमों को दफनाया गया और महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि क्रिया करने के बाद जब परिजन लौटे तो घर के अंदर जाते समय ह्रदय की हूक चीख के साथ आंखों के रास्ते आंसू बनकर निकली। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति शोक में डूब गया।

गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज से अलग थी। गांव की जिन गलियों में सुबह होते ही बच्चों के खेलने की आवाज गूंजती थी वहां परिजन का करुण क्रंदन सुनाई दे रहा था। दूसरे दिन भी पीड़ित के साथ-साथ गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग घर के सामने शोक संतप्त बैठे हुए थे और घरों के अंदर महिलाएं रो रहीं थीं। पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ ही अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह बृहस्पतिवार को गांव असरौली आ रहे थे। निजी सचिव मानसिंह फौजदार ने फोन कॉल के माध्यम से बताया कि जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सामाजिक व्यवस्था के तहत बृहस्पतिवार को शोकाकुल परिवार से नहीं मिलते हैं जानने के बाद वापस चले गए। अब शुक्रवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने गांव आएंगे। योगी राज श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव शोभायात्रा यादव मेला कमेटी ने बुधवार को राजस्थान के दौसा जिले में हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। खाटू श्याम व सालासर धाम के दर्शन कर आते समय दौसा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में जिले के गांव असरौली के नाै लोगों की मौत हो गई थी।

मेला कमेटी के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को मोहल्ला शृंगार नगर स्थित मोनी बाबा की बगीची में शोक सभा आयोजित की। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने शहर में शनिवार को निकलने वाली भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा को सादगी से निकाले जाने का सामूहिक निर्णय लिया।  ऑल इंडिया किसान यूनियन ने बृहस्पतिवार को दाैसा हादसे के मृतक परिजन को 25-25 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद को सौंपा। उन्होंने कहा, जिस तरह कुंभ 2025 में मृतक श्रद्धालुओं के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। उसी प्रकार असरौली के मृतक परिवारों को भी सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अगर मांगों को नहीं सुनती है तो संघ एक हफ्ते बाद अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेगा।

About NW-Editor

Check Also

चेहरे से प्राइवेट पार्ट तक 12 वार: एटा में दरिंदगी की हदें पार

  उत्तर प्रदेश के एटा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के गांव आलमपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *