जिले के मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक शख्स को जिंदा ही पोस्टमार्टम रूम में भेजे जाने का आरोप लगा। मामला कुछ यूं था कि कृत्यानंद नगर थाना के श्रीनगर रोड झुन्नी गांव मे दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई । इनमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिले के मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक शख्स को जिंदा ही पोस्टमार्टम रूम में भेजे जाने का आरोप लगा। मामला कुछ यूं था कि कृत्यानंद नगर थाना के श्रीनगर रोड झुन्नी गांव मे दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई । इनमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों मृतक अररिया जिले के रहने वाले हैं। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। घटना के नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी पेट्रोल पंप के पास घटी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर के. नगर थाना की पुलिस तीनों लाशों को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
तीनों मृतक अररिया जिले के रहने वाले हैं। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। घटना के नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी पेट्रोल पंप के पास घटी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर के. नगर थाना की पुलिस तीनों लाशों को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतकों की पहचान अररिया जिले के बोसी थाना क्षेत्र के फरकिया के रहने वाले नाजिर हुसैन के बेटे 25 साल के शहाबुद्दीन उर्फ मोदी, जीवछ लाल रजक के बेटे 24 साल के रंजीत रजक के रूप में की गई। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले तीसरे शख्स की पहचान 60 साल के मोहम्मद नजाम के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि शहाबुद्दीन उर्फ मोदी और रंजीत रजक दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अररिया से पूर्णिया के लाइन बाजार में आंख का इलाज कराने जा रहे थे। जबकि बाइक सवार मो निजाम झुन्नी पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर निकले ही थे कि तभी के नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।