छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ उसकी की अपनी बहन ने ऐसा खेल किया, जिससे हर कोई हैरान है. दरअसल दुर्ग के कसारीडीह की रहने वाली सुखारिन बाई की बहन संगनी ने उसके 8 महीने के मासूम का अपहरण कर उसे बेच दिया. इसके बाद सुखारिन ने पुलिस में शिकायत कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने बिहार की एक गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारतीय खाद्य निगम का सेवानिवृत्त चपरासी, एक छोलाछाप डॉक्टर, महिला, उसके प्रेमी और दोस्त गिरफ्त में ले लिया है.
