Breaking News

“बड़ी बहन का खौफनाक खेल: 8 महीने के भांजे का अपहरण कर 7 लाख में किया सौदा”

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ उसकी की अपनी बहन ने ऐसा खेल किया, जिससे हर कोई हैरान है. दरअसल दुर्ग के कसारीडीह की रहने वाली सुखारिन बाई की बहन संगनी ने उसके 8 महीने के मासूम का अपहरण कर उसे बेच दिया. इसके बाद सुखारिन ने पुलिस में शिकायत कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने बिहार की एक गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारतीय खाद्य निगम का सेवानिवृत्त चपरासी, एक छोलाछाप डॉक्टर, महिला, उसके प्रेमी और दोस्त गिरफ्त में ले लिया है.

पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि एफसीआई से सेवानिवृत्त चपरासी गौरी महतो की कोई संतान नहीं है. पारिवारिक विवाद के चलते संपत्ति के वारिश की जरूरत थी. इसको लेकर उसने अपने परिचित झोला छाप डॉक्टर बादल उर्फ मिथलेश से संपर्क किया और एक बच्चे की व्यवस्था करने को कहा. इस पर डॉक्टर और उस व्यक्ति में डील हो गई. डॉक्टर ने उससे 7 लाख की डिमांड की जिस पर गौरी महतो राजी हो गया. इसके बाद बच्चे के अपहरण का प्लान बनाया गया.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन संगनी पटना में आर्केस्ट्रा में काम करती है. जून में उसने सूखारिन को पटना घूमने के लिए बुलाया. जहां उसने उनको 5 दिन तक एक ही कमरे में रोके रखा. 8 जुलाई को संगनी और उसका प्रेमी सुखारिन को छोड़ने स्टेशन पर आए. इसके बाद उसे टिकट देकर वे बच्चे के साथ फरार हो गए. ट्रेन छुटने के बाद सुखारिन को कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई. इसके बाद उसने पुलिस में केस दर्ज कराया.

जांच में पुलिस ने पाया कि संगनी ने अपनी छोटी बहन को पटना बुलाकर प्लान के तहत बच्चे के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. उसने बच्चे का अपहरण कर उसे प्रदीप को दे दिया, जिसके बाद प्रदीप ने बच्चे को डॉक्टर को दे दिया. डॉक्टर ने बच्चे को 7 लाख रुपए लेकर सेवानिवृत्त चपरासी गौरी महतो को बेच दिया. पुलिस ने जांच में पाया कि डॉक्टर बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के क्लिनिक चला रहा था.

ग्रामीण इलाकों से मरीजों को उसके क्लिनिक तक पहुंचाने का काम आरोपी प्रदीप और संतोष किया करते थे, जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था. इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने आरोपी संगनी, संतोष पाल, प्रदीप कुमार, डॉ बादल और गौरी महतो को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

About NW-Editor

Check Also

IIIT का शर्मनाक मामला: छात्र ने 36 छात्राओं के बनाए आपत्तिजनक AI फोटो, CM सख्त

  छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से साइबर शोषण का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *