Breaking News

बरामदे में सो रही वृद्धा की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या

– एएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मृतक वृद्धा के घर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़।
फतेहपुर। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर के बरामदे में सो रही 80 वर्षीय बुजुर्ग दलित महिला की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंभा गांव में रहने वाली रुक्मनिया देवी (80) के पति छोटेलाल पासवान की करीब 20 साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो बेटियां थीं, जिनकी शादी हो चुकी है। महिला गांव में अकेली रहती थी और आस-पड़ोस में खाना-पानी मांगकर गुजर-बसर करती थी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात महिला घर के बरामदे में लेटी थी तभी अचानक आरोपी आया और ताबड़तोड़ रुक्मनिया के सिर और चेहरे पर ईंट से कई वार किए। इस हादसे में लहूलुहान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने महिला का रक्तरंजित शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी महेंद्र पाल सिंह के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है। सीओ खागा बृजमोहन राय ने बताया कि घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *