दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया, जहां नाबालिक के गर्भवती होने पर युवक फरार हो गया, नाबालिक ने इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र की नाबालिक को आरोपी जितेन्द्र कुमार ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।
पीड़िता द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार पर शादी के लिए दबाव डालने पर आरोपी फरार हो गया एवं फोन नंबर बंद कर दिया। जिस पर पीड़िता ने थाना किरन्दुल में 11 अगस्त को मामला दर्ज कराया। आरोपी जितेन्द्र कुमार के बारे में साइबर सेल दंतेवाड़ा से जानकारी निकाली गई, जिसमें आरोपी की बिहार की लोकेशन मिली। पुलिस ने जब आगे की कार्रवाई शुरू की तो आरोपी का वर्तमान पता तमिलनाडु में होना पाया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक राजेश बघेल के साथ टीम को रवाना किया गया। आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।