भैंस चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

– एक भैंस समेत घटना में प्रयुक्त लोडर भी बरामद
पुलिस टीम की हिरासत में भैंस चोर व बरामद लोडर।
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की एक भैंस व घटना में प्रयुक्त लोडर भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने 20 अगस्त को हुई भैंस चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 151/2025 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त अभियुक्त शुभम केशरवानी पुत्र शिवप्रसाद केशरवानी निवासी गढ़ी मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ व पिंकू लाल सरोज पुत्र रामसजीवन निवासी परसई थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को एकौनागढ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कटरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से चोरी की एक भैंस व घटना में प्रयुक्त एक लोडर वाहन बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभिक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, अफोई चैकी प्रभारी राय साहब यादव, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार सरोज, अभिषेक मौर्या भी शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

स्टेडियम में हॉकी अंडर-14 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

– डीएम व सीडीओ ने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर अर्पित किए पुष्प – सीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *