”मुरादाबाद में हैवानियत का खुलासा: 30 दिन तक बंधक रख तीन लड़कियों से रेप, रेड लाइट एरिया में बेचने की थीं साजिश”

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग सहित तीन युवतियों को बंधक बनाकर उनके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया. फिर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने की साजिश रची गई. इस मामले में मझोला पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस ने तीनों युवतियों को बरामद कर बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया. इन युवतियों ने समिति के सामने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित लड़कियों में एक बिहार की और दो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. लड़कियों ने बताया- हमें रेड लाइट एरिया में बेचने वाले थे वो लोग. बाल कल्याण समिति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मझोला थाने में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. पीड़िताओं के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मझोला पुलिस ने देर रात नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका. इसको लेकर एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाशों, अविनाश और विजय, के पैरों में गोली मारी. घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि ये वही आरोपी हैं, जिनके खिलाफ युवतियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज था. जांच में यह भी सामने आया है कि इस मामले में कुछ महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं, जिनके खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

About NW-Editor

Check Also

इश्क का अंजाम: बहस के बाद प्रेमी ने लगाया फंदा

  नागफनी क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक फंदे पर लटक गया। प्रेमिका ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *