Breaking News

आप ने खाद किल्लत पर तहसील मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

– राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग
– तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
फतेहपुर। जिले में चल रही खाद किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य ने कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह आंदोलन सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार सभी तहसील मुख्यालय पर किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग किया कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित हो, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए, किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए। इस मौके पर काशी प्रांत उपाध्यक्ष श्रीराम पटेल, काशी प्रांत मोहम्मद शाहजहां, देवेंद्र सिंह, राहुल द्विवेदी, शेर आलम, अंजू प्रजापति, नजराना शाह, मनोज पाल, अवधेश प्रजापति, विजय गौतम, उमा देवी, एडवोकेट बौद्ध प्रिय गौतम, बाबूलाल गौतम, जियालाल, महेश, ज्ञानेंद्र, सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *