– युवा कवि शिवम, सिंगर सर्वेश ने मचाया धमाल
– कार्यक्रम प्रस्तुत करते सिंगर सर्वेश यादव।
खागा, फतेहपुर। हर वर्ष की बात इस वर्ष भी ग्राम सिलमी में कृष्ण जन्मोत्सव एवं छठी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जाने माने युवा कवि शिवम हथगामी व भोजपुरी फिल्मों के गायक एवं संगीत कंपोजर कलाकार सर्वेश यादव ने अपने गीतों से धमाल मचा दिया। संयोजक रविकांत मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव सिलमी में बड़े हर्ष उल्लास के साथ जागरण का कार्यक्रम मनाया गया जिसे दूर-दूर से चलकर आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बनारस से चलकर आए भोजपुरी सिंगर सर्वेश यादव ने अपने भजनों से समां बांध दिया। युवा कवियों में अच्छी ख्याति अर्जित कर चुके शिवम हथगामी ने अपने गीतों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित श्रोताओं ने दोनों कलाकारों का भरपूर सम्मान किया पूरी रात लोगों ने गीत संगीत का आनंद लिया और भगवान कृष्ण की आराधना की। कलाकारों में अनुराग विश्वकर्मा, रोशनी सिंह, नीलम सिंह आदि कलाकारों ने भी अपने परफॉर्मेंस से उपस्थित श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मौसम ने बीच में खलल डाला लेकिन श्रोताओं का हौसला अपनी जगह बना रहा। बारिश के बावजूद श्रोता सुबह तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में शिवम विश्वकर्मा, आदित्य अग्रहरि, दीपू पंडा, संजय पाल, अमित सोनी, शशि कुमार, नीलू सोनी, अंशु, प्रियांशु, अमन, अंकित त्रिपाठी, अमित कुमार, अंकित सिंह, अनुज त्रिपाठी, आलोक सिंह, मोहित अग्रहरि, शिव सिंह, विनय गुप्ता, शिवेश त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता, मुकेश विश्वकर्मा, गोलू प्रधान, लक्ष्मीकांत, राहुल, रिंकू सिंह, सत्यम सिंह भदौरिया, निखिल त्रिपाठी, अंकुर, मणिशंकर बाजपेई, गिरधारी, नान बच्चा शर्मा, दीपेंद्र त्रिपाठी, चंदन सिंह, मुन्ना तिवारी, अरुण सविता, अरविंद कुमार सहित अनेक विशेष लोगों ने भी आनंद लिया। युवा नेता नीलेश त्रिपाठी ने कलाकारों को सम्मानित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
