– पुष्पहार पहनाकर साथियों ने किया स्वागत अभिनंदन
– युवा प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते व्यापारी।
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की संस्तुति पर प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर हर्षित खत्री मीरजापुर को पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते मनोनीत किया।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्षित खत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज की रीढ़ है। जो समाज को मजबूत बनाती है। प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा कि संगठन विस्तार में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है जिसे विकसित करने की आवश्यकता है। नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्षित खत्री ने आभार व्यक्त करते कहा कि पूर्ण निष्ठा से संगठन में समर्पित भाव से कार्य करेंगे। युवाओं को संगठन से जोड़कर मजबूत इकाई सशक्तिकरण हेतु विस्तारित करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान, आशीष सिंह, प्रभाकर सिंह चौहान, विनोद साहू, रमेश सोनी, माधवेंद्र प्रताप सिंह, मो. इमरान ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
