उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के एक निजी स्कूल की तीन छात्राओं ने एक साथ जहर खा लिया। इससे हड़कंप मच गया। आनन फानन में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर तीनों छात्राओं को लखनऊ रेफर किया गया। एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।शहर के ग्रीन फील्ड एकेडमी में पढ़ाई कर रही कक्षा 11 की तीन छात्राओं ने एक साथ जहरलीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। मृतका के परिजन ने पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में दो युवकों की भूमिका सामने आई है। छात्राएं कहां-कहां गईं थीं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक छात्रा 15 अगस्त के दिन दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकली थी। वह विलोबी स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर घर वापस आ रही थी। घर वापस आने पर अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था।
