Breaking News

“राहुल गांधी को चूमने की कोशिश पर SPG का घूंसा, मचा हंगामा”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा रविवार को अपने आठवें दिन पूर्णिया से दोबारा शुरू हुई। इस मौके पर उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। पूर्णिया में राहुल और तेजस्वी का भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते नजर आए। उन्होंने करीब दो किलोमीटर तक बाइक चलाई, जिस पर उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। दूसरी बुलेट पर तेजस्वी यादव अपने सुरक्षा कर्मी के साथ सवार दिखे।

राहुल गांधी के करीब पहुंच गया फैन

पूर्णिया से अररिया जाते समय राहुल गांधी ने जलालगढ़ ब्लॉक में एक ढाबे पर रुककर चाय भी पी और करीब 20 मिनट तक समर्थकों से बातचीत की। इस बीच रोड शो के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। राहुल गांधी मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक एक फैंन उनके बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें किस कर लिया।

तुरंत एक्शन में आई SPG

सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और युवक को जोरदार घूंसा देकर किनारे कर दिया। इसके बाद SPG ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब केवल एक रोडशो नहीं, बल्कि विपक्षी ताकतों की एकता का मजबूत मंच बनती दिख रही है। इस 16-दिवसीय यात्रा में देशभर के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जो इसे पटना में 1 सितंबर को होने वाले भव्य समापन तक प्रभावशाली बनाएंगे। आने वाले दिनों में इस यात्रा में राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) के अन्य बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। इस यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन 27 अगस्त को शामिल होंगे, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 30 अगस्त को इस यात्रा का हिस्सा होंगे।

About NW-Editor

Check Also

IRCTC घोटाला केस में लालू परिवार पर धोखाधड़ी और साजिश के आरोप तय, तेजस्वी बोले—सच सामने लाकर रहूंगा

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के लिए परेशानी बढ़ गई है. IRCTC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *