359 वें दिन भी जारी रहा ठगी पीड़ितों का धरना

– ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने राष्ट्रपति समेत अन्य को भेजा ज्ञापन
– कलेक्ट्रेट पर खड़े ठगी पीड़ित।
फतेहपुर। बड्स एक्ट 2019 को लागू किए जाने सहित ठगी पीड़ितों का जमा धन वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर 359 वें दिन भी ठगी पीड़ितों का धरना लगातार जारी रहा। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ठग बेईमानों के खिलाफ भारत मुक्ति पर्व दिवस के रूप में मना रहा है। एक सितंबर 2024 से नहर कालोनी में लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जिसका आज 359 वां दिन रहा। संगठन के जिलाध्यक्ष अमृतलाल की अगुवई में ठगी पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि देश के सभी ठगी पीड़ितों को भुगतान की गारंटी का अधिकार देने के लिए भारतीय संसद ने सर्वसम्मति से अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 बनाकर राष्ट्रपति के माध्यम से पूरे देश में लागू करवाया था। इस कानून में संसद ने सरकार को सभी कंपनीज सोसाइटी के ठगी पीड़ितों की जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान 180 दिन में करने के लिए अधिकृत किया है। सरकार ने ठगी पीड़ितों का देशभर में भुगतान न करना कानून का उल्लंघन है। कानून की कुर्सी पर बैठे अधिकारियों का अपराध एवं दोष है। संगठन दोषी अधिकारियों एवं सरकारों की बर्खास्तगी की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देता है कि देश के सभी ठगी पीड़ितों की न्यायोचित मांग को सरकार स्वीकार करे अन्यथा इस्तीफा दे। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, बिन्दा प्रसाद, प्रदीप कुमार शर्मा, मो0 शहीद, रामगोपाल मौर्य, महेश कुमार, जयचन्द्र, लवकेश कुमार, शिवबली प्रसाद, रामशरन दास, मो0 कलीम, शिवमोहन, नरेन्द्र कुमार, हरीओम, विमल कुमार सिंह, चन्द्रशेषर प्रजापति, वीरेन्द्र कुमार, जगदीश, रामदयाल, सोनेलाल, प्रेम बहादुर भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *