उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां सात बच्चों की मां अपने ही 22 साल के भांजे के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति ने बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि पूरे अचली गांव का रहने वाला राजकुमार पासी वर्तमान में दिल्ली में एक फार्म हाउस पर माली का काम करते हैं. राजकुमार ने 2 अगस्त को अपनी पत्नी ललती को गांव भेजा था. साथ में ₹3 लाख नकद भी दिए थे. गांव में निर्माणाधीन मकान की छत डलवाई जा सके. एक सप्ताह बीतने के बाद जब राजकुमार ने गांव में अपने भाइयों से संपर्क कर निर्माण की जानकारी ली तो यह जानकर हैरान रह गया कि न तो पत्नी गांव पहुंची और न ही मकान निर्माण का कोई सामान खरीदा गया.