बांदा। भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर श्रद्धालुओं ने प्रत्येक मंगलवार की तरह इस बार भी केन जल आरती कार्यक्रम को विधि विधान के साथ संपन्न किया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। इस बार केन जल आरती के पश्चात तालाब बचाओ अभियान को लेकर भी एक विशेष चर्चा की गई। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि तालाबों की स्थिति भी वर्तमान में बहुत दयनीय है हालांकि सरकार द्वारा काफी प्रयास भी किए जा रहे है लेकिन कुछ लोगों द्वारा तालाबों के हितों में होने वाले कार्य अच्छी प्रकार से नहीं हो पा रहे है इसलिए हम सबको मिलकर इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा जिससे तलब की स्थिति में सुधार लाया जा सके और तालाबों का अस्तित्व भी बना रहे। जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तालाबों का अस्तित्व भी खतरे में होता नजर आ रहा है क्योंकि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य दिखाई नहीं दे रहे है जिसके लिए जिम्मेदार लोग कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रहे हैं अतः हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करना होगा साथ ही अथक प्रयास करके तालाबों के हितों के बारे में कार्य करना होगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार देवरिया गोलू कुमार दिनेश सिंह रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।