कई बार जिंदगी में ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जो हमें कुछ न कुछ सबक दे जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ पड़ोसी देश चीन में, जहां के सिचुआन प्रांत में 12 अगस्त को एक डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर पड़ा हुआ एक रहस्यमय तकिया दिखा. वैसे तो आने-जाने वाले लोग इसे नजरअंदाज कर रहे थे लेकिन इस शख्स ने जाकर इसे करीब से देखा, तो उस पर खून से एक मैसेज लिखा हुआ था. पहले तो वो घबराया लेकिन बाद में उसने पुलिस को फोन करके इसके बारे में बताया.
लड़के का नाम झांग है, जो वैसे तो एक यूनिवर्सिटी छात्र है और गर्मी की छुट्टियों में वो फूड डिलीवरी का काम करता था. ऐसे ही एक दिन वो एक ऑर्डर पहुंचाने जाते समय उसकी नजर सड़क किनारे पड़े एक सफेद तकिए पर पड़ी. इस पर गहरे लाल रंग से ‘110 625’ लिखा हुआ था, जिसे देखकर वो पहले तो कुछ समझ नहीं पाया और फिर उसे मदद के लिए पुलिस को कॉल किया.
इस घटना के पीछे एक बेहद खौफनाक कहानी है. दरअसल एक महिला अपने ही घर के कमरे में 30 घंटे तक बिना खाना-पानी और बिना फोन के फंसी हुई थी. दरअसल वह कमरे की सफाई कर रही थी, तभी तेज हवा से दरवाजा बंद हो गया और लॉक हो गया. महिला का मोबाइल फोन बाहर के कमरे में था और टॉयलेट की भी सुविधा नहीं थी. ऐसे में महिला वहीं भूखी-प्यासी तड़पती रही और मदद के लिए खिड़की से लाल सूट लटकाया, फोम बोर्ड नीचे फेंके, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार, उसने अपनी उंगली काटकर खून से ‘110 625’ तकिए पर लिखा और उसे बाहर फेंक दिया.
चीन में 110 इमरजेंसी नंबर होता है और 625 किसी फ्लैट नंबर जैसा लगा. ऐसे में उसने बिना देर किए पुलिस को कॉल किया. पुलिस तुरंत पहुंची और उसने आसपास की इमारतों में तकिए का डिजाइन दिखाकर जानकारी ली. आखिरकार उन्हें एक होमस्टे की बिल्डिंग-6 की 25वीं मंजिल का सुराग मिला और पुलिस वहां पहुंची. दरवाजा खटखटाने के बाद खुला नहीं तो इसे तोड़ दिया गया. अंदर उन्हें बेहोशी की हालत में महिला मिली, जो 30 घंटे से बंद कमरे में फंसी हुई थी. पुलिस के आने पर महिला रोने लगी. उसने लड़के को कुछ पैसे देने की कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया.