”गर्ल्स हॉस्टल की दीवारों के पीछे छुपा कैमरा, नहाती लड़कियों की गोपनीयता भंग”

यूपी के आजमगढ़ में एक गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगाकर लड़कियों का वीडियो बनाने वाले को लड़कियों ने बड़ा सबक सीखा दिया है. हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को जब इसकी भनक हुई तो आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मामला आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र की हीरापट्टी कॉलोनी का है. यहां बने गर्ल्स हॉस्टल में पैरामेडिकल, पॉलिटेक्निक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राएं परिवार के साथ रहती हैं. रविवार शाम नहा रही 10वीं की छात्रा ने रोशनदान पर मोबाइल देखा और शोर मचा दिया. अन्य छात्राओं ने मौके पर आरोपी हिमांशु राय को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी हिमांशु राय भी इसी हॉस्टल में परिवार के साथ रहता है.

आरोप सिर्फ़ वीडियो बनाने तक का नहीं है. आरोप तो ये भी है कि आरोपी छात्राओं को धमका भी रहा था कि अगर शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके मोबाइल और लैपटॉप से करीब 40 अश्लील वीडियो मिले हैं. जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले एक साल से वीडियो बना रहा था.मधुबन एसपी सिटी कुमार सिंह ने कहा,  “एक युवक को छात्राओं ने रंगे हाथ पकड़ा है. उसके पास से कई वीडियो बरामद हुए हैं. मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.”

About NW-Editor

Check Also

एक महीने का बिजली बिल ₹799 करोड़ देख मकान मालिक के उड़े होश!

यूपी के बिजली विभाग का गजब सिस्टम है… गजब ऐसे कि सिस्टम का कोई न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *